उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन मधुकरराव भागवत आज से पांच दिवसीय दौरा समाप्त कर कानपुर स्टेशन पहुंचे। 17 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रवास के दौरान वह कई महत्वपूर्ण बैठकों और शाखाओं में हिस्सा लिया। मोहन मधुकरराव भागवत पहली बार कारवालों नगर स्थित संघ के नए कार्यालय केशव भवन में प्रवास किया, जिसका भव्य उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों से किया गया।
संघ प्रमुख रविवार को दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से कानपुर सेंट्रल स्टेशन 13 अप्रैल रविवार को आए थे। उनके आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गया था। वही 17 अप्रैल गुरुवार को शहर से प्रस्थान किया। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा गया। और पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी बढ़ाई गई। प्रवास के आखिरी दिन वह आरएसएस के पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जी के घर पहुंचे और पूरे परिवार के साथ बैठ कर हाल चाल लिया। वीरेंद्र जी के घर में मोहन भागवत ने खाना खाया। इसके बाद पहले से तय कार्यक्रम के तहत सेंट्रल स्टेशन से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505) से रवाना हो गए।
सुरेश राठौर
0 Comments