Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा जनपद कानपुर में संचालित सीएम ग्रिड्स परियोजना अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जोन–3 बर्रा बाईपास से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क, जिसकी कुल लम्बाई किलोमीटर – 6.01 है, का मुआयना किया गया।



मौके पर कार्य होता पाया गया, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई । कार्य में और तीव्रता लाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए गए साथ ही यथा संभव रात्रि के समय भी कार्य को कराया जाए व कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का विषेश ध्यान रखा जाए, साथ ही ये भी निर्देशित किया गया की कार्य को अन्य अलग–अलग फेज में विभाजित करके एक साथ पूरा कार्य को वर्षा ऋतु से पहले कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता जोन –2 एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments