उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम सीमान्तर्गत कानपुर शहर के समस्त जोनों में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन-पटों को हटाये जाने का कार्य निरन्तर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत शुक्रवार को 370 क्यास्क, 25 बिल बोर्ड व 45 रोड क्रास बैनर एवं चकेरी स्थित 02 होर्डिंग कुल-442 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया। इसके साथ ही इन विज्ञापन संस्थाओं को यह हिदायत भी दी गई है कि भविष्य में बिना सक्षम अनुमति के इस प्रकार की पुनरावृति ना करें अन्यथा की दशा में विधिक व कानूनी कार्रवाई संपादित कराई जाएगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित एजेंसी व फार्म का होगा।सुरेश राठौर
0 Comments