पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे,शुभम् की पत्नी को नगर निगम में नौकरी का वादा, महापौर
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
महापौर प्रमिला पांडेय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को याद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों की फोटो पर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पुतला जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
महापौर ने कहा कि शहीद शुभम के नाम पर शहर में एक पार्क और सड़क का नाम रखा जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या को नगर निगम में नौकरी देने का वादा भी किया। महापौर ने कहा कि अगर शुभम की पत्नी नौकरी करना चाहेंगी तो मैं उन्हें नौकरी भी दूंगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों के साथ कारगिल पार्क तक जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद की निंदा की और शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी।
सुरेश राठौर
0 Comments