कानपुर। जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जीआरपी थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह के नेतृत्व में 12 अप्रैल 2025 को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया, जो ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामान की चोरी में संलिप्त था।
सूचना के आधार पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिसगंज पुल के पास पटरी के किनारे चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद नसीर (उम्र 28 वर्ष) को दबोचा गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों और प्लेटफार्म पर सो रहे लोगों के मोबाइल, पर्स आदि चुराता था और फिर उन्हें अंजान लोगों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता था। उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 75,000 रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह के साथ उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह (चौकी प्रभारी गोविंदपुरी), उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही। जीआरपी की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना की जा रही है।
सुरेश राठौर
0 Comments