Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महापौर का एक बार फिर अतिक्रमणकारियो पर गरजा बुलडोजर,15 दिन का समय हुआ समाप्त

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

बीते दिनों में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा ले दिया था अल्टीमेटम अब यह अल्टीमेटम खत्म हो गया है, पर अतिक्रमणकारियों ने नहीं हटाया यह देख महापौर प्रमिला पाण्डेय एक्शन में आ गई। महापौर के नेतृत्व में जोन-5 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फजलगंज क्षेत्र में चाचा लस्सी खोया मंडी से पुलिस चौकी फजलगंज तक अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान के बाद स्थल की सफाई सुनिश्चित कराई गई। 

अभियान में जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता कमलेश पटेल, जोनल स्वच्छता अधिकारी अवनीश यादव, कर अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा और फजलगंज थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी शामिल थे। नगर निगम ने अतिक्रमण रोकने के लिए नियमित अभियान चलाने और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। इससे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments