सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार को सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
सूत्रों के मुताबिक, यूपी STF को साहब मिश्र के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी कि वह सुल्तानपुर में किसी सौदे के लिए पहुंचा है। टीम ने तुरंत जाल बिछाया और सही समय पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
क्या मिला आरोपी के पास?
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि वह बड़े असलहा तस्कर गिरोह का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है।
STF की कार्रवाई जारी
STF के अधिकारियों के अनुसार, साहब मिश्र से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि वह किन-किन अपराधियों और गिरोहों से जुड़ा हुआ था। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।
पुलिस का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। हम उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।"
STF की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी कर सकती है।
0 Comments