पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया सम्मानित
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर RPF पोस्ट पर तैनात महिला अधीनस्थ अधिकारियों एवं महिला स्टाफ द्वारा अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों को भी संतुलित तरीके से निभाने में निःसंदेह सफलतापूर्वक योगदान दिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बी.पी. सिंह पोस्ट कमांडर रे.सु.ब./कानपुर सेंट्रल द्वारा पोस्ट पर पदस्थ सभी महिला बल सदस्यों को सामूहिक रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा मिठाइयां वितरित कर सम्मानित करते हुए सभी महिला बल सदस्यों को अन्तर्राट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान पोस्ट पर कानपुर उप मण्डल के अन्य RPF अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
सुरेश राठौर
0 Comments