उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
प्रयागराज मण्डल के गोविंदपुरी और सेंट्रंल स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गयी । ध्य्ताव्य है कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किये गए महाकुंभ -2025 के विश्वस्तरीय आयोजन में रेलवे की महिला कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा की जिसकी प्रशंसा केंद्रीय रेल मंत्री, अश्वनी वैष्णव द्वारा भी की गयी थी। प्रयागराज मण्डल का गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित स्टेशन है । इस स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालन से लेकर टिकट वितरण तक के सभी कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा संपन्न किये जाते हैं ।
आज महिला दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी स्टेशन को पिंक लाईट तथा गुब्बारों से सजाया गया,स्टेशन अधीक्षक गोविंदपुरी, मीनू खरे एवं अन्य कार्यरत महिलाओं द्वारा उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह के उपस्थिति मे केक काटकर महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक महोदय द्वारा सभी महिलाओं द्वारा कुंभ के दौरान उनके द्वारा गोविंदपुरी स्टेशन पर किये गये कार्य की प्रशंसा करने के साथ ही उपहार भीे भेंट किया गया। प्रयागराज मण्डल के टूंडला स्टेशन से गाडी संख्या, 12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया ।
इस गाडी की महिला कर्मचारियों का टूंडला, इटावा एवं कानपुर स्टेशन पर स्वागत किया गया । इस गाडी में लोको पायलट, सहायक लोको लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट निरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण कार्य की कमान महिला कर्मचारियों के हाथों में थी । रेलवे की महिला कर्मचारी इन अहम् पदों की समस्त जिम्मेदारियां पुरुष कर्मचारियों की तरह निभाने में सक्षम हैं ।
गाडी संख्या, 12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस के संचालन टूंडला से स्टेशन मास्टर, शशी; वरिष्ठ लोको पायलट, पूजा कुमारी; ट्रेन मैनेजर, रेणुका; पॉइंट्समैन, अर्चन सिंह ने संचालित किया । कानपुर से वरिष्ठ लोको पायलट, प्रगति कुशवाह; वरिष्ठ लोको पायलट अंजलि भारती; ट्रेन मैनेजर, अंजलि ने और प्रयागराज से वरिष्ठ लोको पायलट,निधि शुक्ला; वरिष्ठ लोको पायलट सुष्मिता ने संचालित किया । प्रयागराज से ट्रेन मैनेजर स्नेहलता ने ट्रेन मैनेजर की जिम्मेदारी निभायी । इस ट्रेन में सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल दीप्ति कुमारी, नेहा, कविता कुमारी, नेहा राज एवं रेखा ने जिम्मेदारी निभायी ।
सुरेश राठौर
0 Comments