Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी ने घर से नाराज युवती को सेंट्रल स्टेशन से किया बरामद

उत्तरप्रदेश,कानपुर नग 

स्वजन से नाराज युवती को कानपुर से बरामद किया गया। काल्पनिक नाम सपना निवासनी जौनपुर उम्र लगभग 23 साल स्वजनों से डाट फटकार से नाराज होकर बीते साल नवंबर घर से चली गई थी। बीते मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर थाना जीआरपी प्रभारी कानपुर सेन्ट्रल ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल द्वारा संयुक्त अभियान में गुमशुदा महिला को स्टेशन परिसर प्लेटफार्म न.-1 से यात्रा के दौरान पूछताछ कर बरामद किया है। तलाश कर गुमशुदा युक्ति को स्वजनों को संपर्क कर युक्ति को स्वजनों के आने पर पुलिस की उपस्थिति में उक्त गुमशुदा को उनके स्वजनों को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा जीआरपी पुलिस कानपुर सेन्ट्रल की इस सराहनीय कार्य के लिये भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये धन्यबाद किया है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments