Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईरा प्रेस क्लब ने सीतापुर मे पत्रकार की निर्मम हत्या पर जताया कड़ा विरोध और जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आईरा प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार साथी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कानपुर नगर 

सीतापुर में एक और पत्रकार साथी की बेरहमी से हत्या ने पत्रकार जगत को हिला कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के विरोध में आईरा प्रेस क्लब ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आईरा प्रेस क्लब की कठोर मांग आईरा प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार साथी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने साफ कहा है कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों और हत्या की घटनाओं से अब सब्र का बांध टूट चुका है। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग आईरा प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल हयात व जिलाध्यक्ष एसपी विनायक ने लगातार हो रही पत्रकारों की हत्याओं और बेबुनियादी मुकदमों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को तुरंत लागू करने की मांग उठाई है। संगठन का कहना है कि जब तक पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक उनकी आवाज को दबाने के प्रयास सफल नहीं होंगे। आईरा परिवार का संघर्ष जारी पत्रकारों के हितों और सुरक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहने वाला आईरा परिवार एक बार फिर मजबूती से खड़ा है। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के खिलाफ अत्याचार और हत्याओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की सुरक्षा अब बनी राष्ट्रीय मुद्दा इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक पत्रकारों को निशाना बनाया जाएगा? क्या उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी? देशभर के पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आईरा प्रेस क्लब ने ऐलान किया है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments