ACP रहे मोहसिन खान पर IIT छात्रा से रेप का आरोप, हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले DGP के निर्देश पर हुए सस्पेंड जानें पूरा मामला
उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा झटका तब सामने आया जब पूर्व ACP मोहसिन खान पर रेप का गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। IIT कानपुर में पीएचडी कर रही एक छात्रा ने मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। यह मामला दिसंबर 2024 से चर्चा में है, जब पीड़िता ने पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया और न्याय की गुहार लगाई। डीजीपी प्रशांत कुमार के हस्तक्षेप के बाद यह कार्रवाई हुई, जिसने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।मोहसिन खान, जो कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर तैनात थे, पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा को उनकी शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई का पता चला, तो उसने कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की मांग की। हालात तब बिगड़ गए जब आरोपी ने अपनी साख और पद का फायदा उठाते हुए खुद की गिरफ्तारी रुकवा ली और हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे हासिल कर लिया।पिछले हफ्ते पीड़िता ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उसने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस महकमे में होने के कारण मोहसिन खान पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही थी। छात्रा ने लिखा कि अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो वह अपनी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रखेगी। इस पत्र के बाद डीजीपी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट के आधार पर मोहसिन खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
सुरेश राठौर
0 Comments