Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा भाव गरीब जन कल्याण संस्था द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र रोगियों के लिए शिविर कैंप

निशुल्क शिविर कैंप का हुआ आयोजन

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर के शिवराजपुर गांव में नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क शिविर कैंप का आयोजन सेवाभाव गरीब जन कल्याण संस्था परिवार के द्वारा किया गया है। ग्राम काकूपुर, सीताराम, शिवराजपुर में आयोजित कैंप में डॉ अतहर मसूद के नेतृत्व में 120 ग्रामीण मरीजों की जांच की गई।

 जिसमें 35 मरीजों को सर्जरी,50 से ज्यादा लोगों को चश्मा, मोतिया बीन, 32 नेत्र मरीजों को ऑपरेशन के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया। बताते चलें कि सेवाभाव गरीब जन कल्याण संस्था परिवार फ्रेंड्स फोरएवर द्वारा आयोजित शिविर कैंप मरीजों को निःशुल्क कार्यक्रम किया गया है। शंकरा आई हॉस्पिटल में नेत्र रोगियों का आने जाने के लिए गाड़ी से मरीजों को आना जाना खाना और पूर्ण इलाज़ फ्री है। 

संस्था के धनंजय जैन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता ने बताया कि नेत्र मरीजों के लिए यह कैंप लगाया गया है। बीते कई सालों से यह कार्यक्रम गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। और आगे भी लगता रहेगा। उपाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता ने बताया कि संस्था गरीब बेसहारा परिवार के लिए हमेशा खड़ी रहती है और आगे भी खड़ी रहेगी । फ्रेंड्स फोरएवर से धनंजय जैन, राजेश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शरद निगम, राम भरोसे विश्वकर्मा, वेद प्रकाश शर्मा,संस्था परिवार सेवाभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार ए.पी, गुड्डू गुप्ता, सुरेश राठौर, आकाश बजाज, स्वतंत्र भार्गव, आदि लोग मौजूद रहे।


सुरेश राठौर 




Post a Comment

0 Comments