Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेन्ट्रल स्टेशन पर लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अमृत स्नान के लिए ट्रेनों मे ठसा ठस भीड़ 

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

 माघी पूर्णिमा संगम महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए प्लेटफार्मों पर श्रद्धालु की भारी भीड़ माघी पूर्णिमा के नहान से पहले मंगलवार दिन से ही जाने वालो की भारी भीड़ देखने को मिली है। देर रात तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लोगों की पैर रखने की जगह नहीं हालांकि रेलवे अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के हर आधे घंटे में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई है। 

हर आधे घंटे में कानपुर से प्रयागराज की चलाई गई है, पीछे से आने वाली सभी ट्रेनें पीछे से भी खचाखच भरी मिली। 

 कई ट्रेनों में यात्रियों ने दरवाजे बंद कर रखे थे। रेलवे प्रशासन ने दरवाजे भी खुलवाए। उसके बाद भी यात्रियों चढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को अपने आरक्षित की हुई सीटे भी नहीं मिली। पहले से कई यात्रियों ने ट्रेनों में अपनी आरक्षित सीट की टिकट ले रखी थी। मंगलवार को उनको अपनी सीट उनको बैठने को नहीं मिली। एक यात्री ने बताया कि मैने रिजर्वेशन टिकट करवाया था पर भारी भीड़ होने के कारण मैं गाड़ी के कोच तक नहीं पहुंचा तो अंदर कैसे जाता। इसलिए उनको महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में सफर करना पड़ा। लाखों लोगों को व्यवस्थित करने में सेंट्रल के अधिकारियों को भी प्लेटफार्मों पर उतरना पड़ा। लगातार जीआरपी की तरफ से यात्री श्रद्धालुओं को माइक स्पीकर से अनाउंसमेंट करना पड़ा। अनाउंसमेंट सुन यात्री कभी इस प्लेटफॉर्म कभी उस प्लेटफॉर्म भागते रहे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हमारी पूरी टीम 24 घंटे काम कर रही है। आने जाने वाले यात्रियों वा श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments