Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बारहवें इमाम के यौम-ए-विलादत पर आयोजित प्रोग्राम मुकम्मल

अकीदतमंदों ने पेश किया नजराना-ए-अकीदत

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

गुलामाने इमाम जमाअत कमेटी (रजिo) के तहत हर साल की तरह इस साल भी मुसलमानों के बारहवें इमाम के यौम-ए-विलादत के मौके पर ख़ुसूसी प्रोग्राम का एहतमाम किया गया, जो 13 फरवरी जुमेरात से शुरू होकर 14 फरवरी 2025, जुमा सुबह 9:00 बजे तक जारी रहा। इस मुबारक मौके पर बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और रुहानी माहौल में नजराना-ए-अकीदत पेश किया। इस मुबारक महफ़िल में इल्म, इमान और इस्लामिक तालीमात से मुताल्लिक़ कई अहम पैग़ामात दिए गए। मुकर्रिरीन ने बारहवें इमाम की सीरत और उनके इंसाफ़ और अमन के पैग़ाम पर रोशनी डाली। उन्होंने तालीम, अदल, इंसाफ़ और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी तजकिरा किया। इस प्रोग्राम में ख़ुसूसी दुआ कराई गई, जिसमें मुल्क में अमन-ओ-अमान, भाईचारे और इंसाफ़ के लिए इल्तिजा की गई। अकीदतमंदों ने अपनी अर्ज़ियां लिखकर दरिया-ए-गंगा में प्रवाहित की और अपनी मुरादों की कबूलियत के लिए दुआ मांगी। इस मुबारक मौके पर हर उम्र और हर तबके के लोग शरीक हुए। बच्चे, बुजुर्ग, ख्वातीन और मर्दों ने पुरजोश अंदाज में महफ़िल में शिरकत की। लोगों ने इमाम-ए-ज़माना से अपनी अकीदत का इज़हार किया और उनके तजल्ली से अपनी जिंदगी रोशन करने की दुआ मांगी। मजलिस में उलमा और मशहूर शख्सियात की शिरकत इस मौक़े पर कई मशहूर शख्सियात और उलमा-ए-दीन भी मौजूद रहे, जिन्होंने बारहवें इमाम की अहमियत और इस्लामी तालीमात पर बेहतरीन खिताब किया। इस पूरे प्रोग्राम के शानदार एहतमाम में आयोजन कमेटी का अहम किरदार रहा। इस कमेटी के सरपरस्तों में सैयद सालेम रिजवी, सैयद अतहर अब्बास, वसी रज़ा, सैयद शाहिद रज़ा, इकरार अब्बास, इनाम अब्बास, नासिर हुसैन, सैयद अली जहरी शारिब अब्बास, फैज़, हैदर अली, रिहान, अली रिजवी, जमन, कैफ, शहज़ादे, सलीम रिज़वी, बाबू, शाहिद, आमिर अब्बास, समर, उजैर, आदिल, शारिब, ताहिर कुमैल, आदि लोग शामिल थे, जिन्होंने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में पूरी मेहनत की। प्रोग्राम के इख्तिताम पर अकीदतमंदों ने इस पुरसुकून और रुहानी महफ़िल के लिए आयोजन कमेटी का शुक्रिया अदा किया और इस तरह के मजलिसों को आगे भी जारी रखने की दुआ की।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments