तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने में देरी की गाज आखिर तीन कर्मचारियों पर गिर गई। शुक्रवार को महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई तो तीन कर्मचारियों को स्थानतरित करने का आदेश जारी कर दिया। बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें जोन 6 जन्म मृत्यु विभाग के लिपिक सौरभ सिंह को लेकर थी। जिस पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर आवेदकों से पैसा लेने का आरोप था। महापौर ने बैठक में अपर नगर आय़ुक्त प्रथम को निर्देश दिया कि लिपिक सौरभ सिंह को जोन 6 से तत्काल हटाकर गौशाला स्थानतरित कर दिया जाए। वहीं महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे कर्मचारी बाबू आजाद एवं नासिर को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए। मीटिंग में महापौर ने बुधवार तक सभी जोनल से जनवरी फरवरी में जन्म और मृत्यु के कितने आवेदन हुए उनका निस्तारण एवं पिछले एक महीने में एनओसी को लेकर पूरी जानकारी मांगी है।
महापौर ने हर अपर नगर आयुक्त को जोन में जन्म मृत्यु का लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया है। महापौर ने ये भी कहा कि हर जोन में एक बोर्ड लगेगा जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का शुल्क व निर्धारित समय सीमा की जानकारी दी जाएगी।इस बोर्ड में संबंधित जोनल अधिकारी और महापौर का मोबाइल नंबर भी अंकित होगा। महापौर ने कहा कि अगर कोई निर्धारित शुल्क से अधिक रूपए मांगेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि अगले महीने स्कूलों में एडमिशन शुरू होंगे ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र एवं एनओसी बनवाने की प्रकिया तेज की जाए, जिससे अभिभावकों को नगर निगम के चक्कर ना काटने पड़े।
सुरेश राठौर
0 Comments