एक बार फिर महापौर का गरजा बुलडोजर
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
बड़ा चौराहा से परेड स्थित आई.एम.ए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन के दोनों तरफ परेड, उर्सला, डफरिन अस्पताल के फुटपाथ पुनः अतिक्रमण हटाया गया। बताते चलें कि महापौर के नेतृत्व में इसके पूर्व भी लगभग एक माह पूर्व इसी स्थान पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गयी थी, पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी थी। आज के अतिक्रमण अभियान में लगभग 70 अस्थाई दुकानों को हटाया गया एव लगभग 11 हजार जुर्माना वसूला गया एवं दोबारा अतिक्रमण न करने एवं दोबारा अतिक्रमण करने पर प्राथमिकी/एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी।
महापौर ने कहा कि अतिक्रमण अभियान चलता रहेगा। महापौर ने कहा कि वह जल्दी अतिक्रमण को लेकर बाजारों के दुकानदारों के साथ बैठक करेंगी जिसमें अगर दुकानों के सामने ठेले लगे तो उनकी जिम्मेदारी होगी महापौर ने कहा कि छोटे पैमाने पर कारोबार करने वाले बहुत लोग है, किन्तु फुटपाथ, सड़क घेरकर कारोबार करना गलत है। उर्सला, डफरिन, ब्लड बैंक में मरीजों, एंबुलेंस को आने जाने में परेशानी होती है।
बताते चलें कि इससे पहले महापौर बेकनगंज, सीसामऊ, गोविंद नगर बाबू पुरवा जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटवा चुकी हैं। महापौर ने एक बार फिर दोहराया कि जिन जगहों पर अतिक्रमण है रहा है अगर वहां दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा। इस अवसर पर जोनल अधिकारी, जोन-1 विद्या सागर यादव अपनी टीम के साथ, डा. राम किशोर, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रर्वतन दल की टीम उपस्थित रहीं।
0 Comments