Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधान जनकदेव राय का निधन, जमनियां घाट पर हुआ अंतिम संस्कार



गाजीपुर जनपद के नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असाव के पूर्व प्रधान स्वर्गीय जनकदेव राय का 7 जनवरी 2025 को 76 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जमनियां घाट पर संपन्न हुआ।


जनकदेव राय एक प्रतिष्ठित नागरिक और समाजसेवी थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गए हैं। उनके पुत्रों में आकाश राय, जो हाईकोर्ट प्रयागराज में एडवोकेट हैं, अभिषेक राय, जो किसान हैं, और नितीश कुमार राय, जो भारतीय सेना में मेजर रैंक पर कार्यरत हैं। तीनों पुत्रों ने अपने पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।


जनकदेव राय के निधन की खबर सुनकर राजनीतिक दलों और ग्रामीणों का उनके घर पर जमावड़ा लग गया। सभी ने परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।


अंतिम संस्कार के दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सैन्य अधिकारी अखिलेश राय, ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी, राजेश राय, ऋषिकेश राय, मोती सिंह, पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह, अभ्यनारायण राय, कुंजविहारी राय, और वरिष्ठ पत्रकार राम प्रवेश राय शामिल थे।


जनकदेव राय का निधन समाज और उनके परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Post a Comment

0 Comments