Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जल कल विभाग के यूनियन अध्यक्ष के स्थानांतरण को लेकर अपर श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा

कानपुर नगर 

संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन, जल कल विभाग,नगर निगम कानपुर के अध्यक्ष सुनील सुमन का महाप्रबंधक जल कल विभाग द्वारा जोन -4 से जोन 2मे स्थानांतरण किये जाने के विरोध में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में संरक्षक बी एल गुलाबिया , मंत्री उदय राज सिंह यादव ने अपर श्रमायुक्त पी के सिंह को ज्ञापन सौंप कर बताया कि सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने विगत 11 जून 2024को शासनादेश जारी कर कर्मचारी सेवा संगठन के पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष/मंत्री का संगठन में पद धारक को दो वर्षों तक स्थानान्तरण नहीं किया जायेगा, लेकिन महाप्रबंधक जल कल विभाग व्दारा शासनादेश की अवेहलना करते कर्मचारी का उत्पीड़न करने की दृष्टि से स्थानांतरण किया गया है जिसको लेकर कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में आक्रोष व्याप्त और उक्त प्रकरण को लेकर आन्दोलित हो, इससे पूर्व आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र को ज्ञापन सौंपा है, परिषद के अध्यक्ष ‌प्रभात मिश्रा ने बताया कि महाप्रबंधक की कर्मचारी यूनियन विरोधी कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, और यदि तत्काल किया गया स्थानांतरण नहीं किया गया, तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ‌त्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से लखनऊ जाकर मिलकर उनको महाप्रबंधक जल कल विभाग की सभी कर्मचारी विरोधी एंव जन विरोधी कार्यवाही से अवगत करायेगा, अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र ने परिषद के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आज ही जल कल विभाग को नोटिस जारी किया जायेगा, प्रतिनिधि मंडल में, प्रभात मिश्रा के साथ बी एल गुलाबिया, उदयराज सिंह यादव, सुनील सुमन, मों उस्मान अली शाह, सुशील सागर समेत जल कल कर्मी उपस्थित थे।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments