उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर
रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता की वजह से ट्रेन में छूटा पर्स चोरी या गुम होने से बच गया। आरपीएफ स्टाफ और आरपीएसएफ जवान ड्यूटी कर रहे थे। जीएमसी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन जब प्रयागराज स्टेशन से अपने नियमित ठहराव से गोविंदपुरी के प्लेटफॉर्म के बाद चली तो हम लोग पिछे से आगे आगे से पिछे गश्त करते हुए जा रहे थे तभी A2 में एक ब्लैक कलर का लेडीज़ पर्स गिरा हुआ मिला हम लोगों ने आस पास बैठे यात्रियों से पूछा तो किसी ने अपना नहीं बताया जैसे ही हम पेंट्री कार में पहुंचे तो एक व्यक्ति जिसका नाम निर्मल चंद दास कोच No B5 बर्थ No 25,26 पर PRYJ to BBS तक यात्रा रहे थे। हांपते हुए पेंट्री कार में हमारे पास आए अपना खोए हुए पर्स के बारे में बताया हम लोगों ने उनसे पूछा कि आपका पर्स कैसा था, और उसमें क्या क्या था तो उस व्यक्ति ने ब्लैक कलर का लेडीज़ पर्स बताया और उसमें 50000₹ नगद 2 i phone घर की चाबी और दवाइयां है हम लोगों ने मिला हुआ लेडीज़ पर्स उन्हें दिखाया तो बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना होना बताया खोलने पर सभी सामान सुरक्षित मिला। पर्स मिलने पर हम लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद व आशिर्वाद दिया।
सुरेश राठौर
0 Comments