गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश परिचालन में बदलाव किया गया है। विशेष ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। वाराणसी - नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 22415,22416 और आगरा कैंट, बनारस एक्सप्रेस 20175,20176 जैसी गाड़िया शामिल है। इनके अलावा नौ मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द की गई मेमू ट्रेनों में इटावा-फफूंद मेमू (64170), फफूंद-कानपुर सेंट्रल (64590), कानपुर-ब्रह्मावर्त के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें (64171/64172 और 64173/64174), कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (64214/64204), और टूंडला-दिल्ली (64583) शामिल हैं। यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।
सुरेश राठौर
0 Comments