Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दर्जनों मकान बने सरकारी तालाब पर , महापौर ने जताई केडीए पर नाराजगी


उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

महापौर आपके वार्ड में कार्यक्रम मसवानपुर वार्ड में जनसमस्या सुनी महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 8 मसवानपुर में समाधान शिविर लगाया। महापौर के पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर नजदीक स्थित तालाब मे हुए अतिक्रमण की शिकायत की। स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्रा नटकी सरकारी तालाब पर कब्जा करके बड़ी संख्या में घरों का निर्माण कर लिया गया है। जिस पर महापौर अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ निरीक्षण के लिए पहुंच गईं।यहां पर हुए अवैध निर्माण को देखकर महापौर हैरान रह गईं दरअसल यहां पर पूरे तालाब की जमीन को पाटकर दर्जनों आवासीय घर बन चुके थे। स्थानीय लोगों ने की कभी ये काफी बड़ा तालाब हुआ करता था। लेकिन आज पूरे तालाब पर भू माफियाओं ने प्लाटिंग करके बेच दिया। जिस पर महापौर ने मामले पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया। महापौर ने नगर निगम पहुंचते ही केडीए सचिव अभय पांडेय को कार्यालय बुलाया और तालाब पर हुए कब्जे के बारे में बताया। महापौर ने केडीए सचिव को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और तालाब को कब्जा मुक्त करने को कहा महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत कुल 22 शिकायतें आईं जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। समाधान शिविर मे अधिकतर शिकायतें जलभराव, गंदगी, अतिक्रमण और चट्टे से संबंधित थी। जिस पर महापौर ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments