Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्नी निकली बेवफा नर्स बनते ही प्रेमी के साथ हुई फुर्र

युवक ने खेती कर पढ़ाया पत्नी को 


उत्तरप्रदेश, बहराइच 

उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी को लखनऊ में रखकर जेएनएम का कोर्स करवा कर नर्स बनाया, लेकिन प्रेम प्रसंग में पड़कर अब पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद से पति दर-दर भटक रहा है और प्रकरण परिवार न्यायालय तक पहुंच गया है।मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के निवासी पंकज कुमार ने बताया कि साल 2018 में उनका विवाह थाना क्षेत्र की ही निवासी एक युवती के साथ हुआ था. विवाह के बाद उनकी पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पंकज ने बताया कि वह किसान हैं, बावजूद इसके उन्होंने पत्नी के पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई

बताया कि वर्ष 2019 में जीएनएम कोर्स के लिए पत्नी का दाखिला लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज में करवा दिया. इस दौरान साल 2021 में दोनों से एक बेटी भी हुई. लेकिन, पत्नी ने उसकी भी फिकर नहीं की. पढ़ाई के दौरान वह साथ में पढ़ रहे एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में मस्त हो गई.

घर आने से इंकार कर दिया

बताया कि मैं खेती करके पत्नी की फीस भरता रहा. लगभग छह लाख रुपये खर्च करके कोर्स पूरा करवाया. कोर्स पूरा होने बाद पत्नी ने घर आने से इंकार कर दिया. पंकज ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ रह रही है. वापस लाने के लिए मैं भटक रहा हूं. पंकज की पीड़ा और झलकी जब उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है. ऐसा लगता है कि पत्नी को पढ़ाकर मैंने बड़ी गलती कर दी.।

Post a Comment

0 Comments