Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वार्ड 16 में लगा महापौर आपके वार्ड का कैंप सुनी समस्या


 उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

 शुक्रवार को महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम को वार्ड 16 परमपुरवा महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत परमपुरवा में कैम्प लगाया गया। इस बीच जलकल, सड़क, नाली सीवर सफाई की शिकायत का अम्बर दिखा सबसे अधिक शिकायते जलकल की प्राप्त हुई, जिससे महापौर ने उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

 इसके अतिरिक्त नाली, सड़क सीवर सफाई से सम्बन्धित 28 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 9 शिकायतों का महापौर द्वारा मौके पर ही निस्तारण कराया गया। महापौर द्वारा परमपुरवा क्षेत्र का भ्रमण भी किया गया, जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा की गयी शिकायतों को दूर किये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments