Hot Posts

महापौर प्रमिला पाण्डेय का चला हंटर 150 अस्थाई अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त

परेड से उर्सला हॉस्पिटल तक हटाया गया अतिक्रमण 


उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

भारी संख्या फोर्स के साथ महापौर का गरजा बुल्डोजर मंगलवार को शहर के परेड से उर्सला हॉस्पिटल तक अतिक्रमण हटा गया। अतिक्रमणकारियों के वजह से लोगों का फुटपाथ पर चलना बंद हो गया है, फुटपाथ पर कब्जाधारियों ने कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया है। जिसके कारण पैदल चलने वाले लोगों सड़कों पर चलना पड़ता है। आई.एम.ए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भवन के दोनों तरफ, परेड, उर्सला, डुरिन व राम आसरे पार्क के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। 

उक्त अतिक्रमण अभियान में लगभग 150 अस्थाई दुकानों को हटाया गया एवं दोबारा अतिक्रमण न करने एवं दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गयी। महापौर ने कहा कि छोटे पैमाने पर कारोबार करने वाले बहुत लोग है, किन्तु फुटपाथ, सड़क घेरकर कारोबार करना गलत है। उर्सला, डुरिन, ब्लड बैंक में मरीजों, एबुलेन्स को आने जाने में परेशानी होती है।

सुमित सैनी 

Post a Comment

0 Comments