Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10वीं राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का जलवा


उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

तमिलनाडु में एल आर डॉल्फिन एकेडमी सलेम, में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चल रही 10वी राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने 10वीं राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने अपने कौशल और मेहनत से प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा मिनीगोल्फ संघ के सहसचिव यजवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस चैंपियनशिप ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा और मेहनत को प्रदर्शित किया। राज्य के खिलाड़ियों ने अपनी दमदार उपस्थिति से प्रतियोगिता में नया मानदंड स्थापित किया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि कमिश्नर प्रवीण कुमार अभिनापु द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया प्रतियोगिता का रिजल्ट इस प्रकार रहा

मिनीगोल्फ स्ट्रोक जूनियर वर्ग(मिक्स डबल्स)गोल्ड में अरीब अथर , सिमरन यादव सब-जूनियर वर्ग(डबल्स)कांस्यफातिमा इब्राहिम, अनाया तेजपाल सिटुएर (मिक्स डबल्स)मोहम्मद अहमद,अनाया तेजपाल[नॉकआउट]जूनियर वर्ग गोल्ड (सिंगल्स)अरहम रब्बानी कांस्य (डबल्स)

सक्षम ओझा,अहमद शहरीर मोहम्मद हमजा,मोहम्मद जायद कांस्य (मिक्स डबल्स)अचिंत्य सिंह,अर्ची शुक्ला सब-जूनियर वर्ग फर्स्ट रनर अप  रयान फारूकी,अनिकेत कुमार,मोहम्मद शिराज,अबुजर हुसैन देव मिश्रा, नित्यंम गुप्ता गोल्ड (सिंगल्स) मंगलम शुक्ला खिलाड़ियों ने पदक जीते कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा है और प्रत्येक खिलाड़ी को अपने दमखम से प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए जिन खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता में कोई पदक नहीं हासिल किया जा सका उनका भी उत्साहवर्धन करते हुए उत्साह आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में सफल होने की शुभकामनाएं दी।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments