Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेन्ट्रल स्टेशन पर उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

बैठक में मर्चेंट्स चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव रहे मौजूद 

उत्तरप्रदेश, कानपुर नगर 

आज कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति (SRUCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मर्चेंट्स चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव महेंद्र नाथ मोदी, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह, और FITA के सचिव उमंग अग्रवाल उपस्थित रहे।


बैठक में सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, मुख्य टिकट निरीक्षक रोमित चतुर्वेदी, अन्य रेलवे अधिकारी, पर्यवेक्षक और निरीक्षक भी शामिल हुए। बैठक का संचालन स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने किया।



बैठक में समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सुधारों पर चर्चा की।


डॉ. अंगद सिंह ने रेलवे परिसर में बंदरों से होने वाली यात्री असुविधा और घंटाघर की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए सुगम रास्ता बनाने का सुझाव दिया।


उमंग अग्रवाल और महेंद्र मोदी ने रेल परिसर में साफ-सफाई, ट्रेन की समयपालनता और यात्री सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने नगर निगम और कैंटोनमेंट बोर्ड की सहायता से स्टेशन के आस-पास सफाई करवाने का सुझाव दिया। साथ ही, स्टेशन पर बैटरी संचालित कारों (BOC) की संख्या बढ़ाने और पार्किंग क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों के लिए निर्धारित वर्दी पहनने का प्रस्ताव रखा, जिसमें कांट्रेक्टर का पूरा विवरण शामिल हो।


सभी सदस्यों ने रेलवे परिसर की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की सराहना की। अंत में सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने समिति द्वारा दिए गए सुझावों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments