नगर निगम को मिली जिम्मेदारी झकरकटी बस स्टैंड में बनेगा रैन बसेरा महाकुंभ की शुरु हुई तैयारी
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
बस यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाएगा। अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा पर इसका संचालन महाकुंभ समाप्त होने तक किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके। इसके साथ ही बस अड्डे में कई स्थानों पर नियमित अलाव भी जलाया जाएगा। यह निर्णय प्रशासनिक एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। झकरकटी बस अड्डे पर अस्थाई रैन बसेरा चार माह तक चलेगा। प्रयागराज में अगले माह से यानी एक जनवरी से आयोजित महाकुंभ से पहले इसका संचालन सुनिश्चित हो जाएगा। इससे कानपुर होकर जाने वाले बस यात्रियों और श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव में राहत मिलेगी। रैन बसेरा में 500 से अधिक श्रद्धालुओं या यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर प्रतिदिन 1400 से अधिक बसों से 40, 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। लेकिन प्लेटफार्म नहीं होने से बसें खुले आसामान के नीचे खड़ी होती हैं। पंकज तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा ने बताया कि इससे ठंड और कोहरे के मौसम में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। नगर निगम की ओर से बस अड्डे पर रैन बसेरा बनाया जाएगा ताकि यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को ठंड से बचाया जा सके। बस अड्डे पर अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी।
सुरेश राठौर
0 Comments