Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी ने शातिर लुटेरे को लाखों के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

शातिर लुटेरे को लाखों के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार 

उत्तरप्रदेश,कानपुर

रेलवे राज्यकीय पुलिस को मिली सफलता दो दर्जन से अधिक दर्ज मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। बुधवार की रात तीन बजे रेल बाजार कबाड़ी मार्केट रेलवे ट्रैक किनारे बनी पानी की टंकी के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। शातिर लुटेरा सिट्टू मामा उर्फ अली अखबार कानपुर थाना कलेक्टर गंज क्षेत्र के सीपीसी रेलवे कॉलोनी की कच्ची बस्ती का रहने वाला है। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि शातिर लुटेरा सिट्टू मामा उर्फ अली अखबार को रात्रि जीआरपी टीम ने चेकिंग करते समय अरेस्ट किया गया है। इस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिक मामले कानपुर जीआरपी में ही दर्ज है। शातिर लुटेरे सिट्टू मामा के पास से विभिन्न कंपनी के आठ मोबाइल और दो हजार चार सौ रुपए नगद बरामद किया गया। बरामद किए मोबाइल की अनुमानित कीमत तीन लाख से अधिक है। अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों के संबंध में अन्य प्रांतों जनपदो से जानकारी प्राप्त की जा रही है। शातिर लुटेरे सिट्टू मामा पर विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेश राठौर 


Post a Comment

0 Comments