सौंदर्यीकरण कार्य का किया गया निरीक्षण
उत्तरप्रदेश,कानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर तीव्र गति प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुपालन में गुरुवार को 5 बजे मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया । जिसमें मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, केस्को एम. डी., नगर आयुक्त , के. डी. ए. वी.सी. , ए.डी.एम. सिटी, अपर नगर आयुक्त , के. डी. ए. सचिव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम नयागंज से चुन्नीगंज तक इसके तत्पश्चात बिरहाना रोड सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया, मुख्य भवनों में हो रहे वॉल पेंटिंग कार्य को और भव्य कराए जाने का निर्देश दिए गए, साथ ही मौके कुछ प्रकाश बिंदु बंद पाई गई जिसमें तत्काल संबंधित को लाइट सही कराने के निर्देश दिए गए।नई चुंगी से पुरानी चुंगी में नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ी करण का कार्य , फुटपाथ का कार्य और ग्रीन बेल्ट के कार्य प्रगति पाया गया परंतु ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ के कार्य की गति को तीव्रता व समयबध्द तरीके से योजना बना कर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एल.एम.एल. चौराहे से लेकर के ए. टू जेड. सॉलिड वेस्ट प्लांट होते हुए अरमापुर चौराहे तक पौधारोपण के कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें पर्यावरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अन्य उपकरण रिसोर्सेज की सहायता से कार्य को तीव्र गति प्रदान की जाए एवं तत्काल अधिक जे. सी. बी. मशीन लगवा कर पौधारोपण के कार्य को सही ढंग से पूरा कराया जाए।
सुरेश राठौर
0 Comments