कौशलपुरी निवासी श्रीमती कमलेश भाटिया (65 वर्ष) की आंखों से दो की दुनिया होगी रोशन
उत्तरप्रदेश,कानपुर
बृहस्पतिवार को पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरणा प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 19 दिसंबर को सुबह भोर 4 बजे मकान नंबर118/ 296 गुरु नानक धर्मशाला के पास कौशलपुरी की रहने वाली श्रीमती कमलेश भाटिया (65 वर्ष) का हृदय गति रुक जाने से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज कानपुर(हैलेट अस्पताल) में निधन हो गया। कृष्णा नगर के नेत्रदान अभियान से प्रेरित श्रीमती कमलेश भाटिया ने अपने जीवन काल में ही नेत्रदान का संकल्प ले लिया था। मृतका श्रीमती कमलेश भाटिया के कृष्णा नगर निवासी दामाद श्री नितिन भाटिया ने अपनी सास श्रीमती कमलेश भाटिया (65 वर्ष) के देहावसान के बाद नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया मदन लाल भाटिया की सूचना पर जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज कानपुर की नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष, वरिष्ठ नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ शालिनी मोहन की टीम की डॉ गरिमा सिंह एवं सहयोगी मेडिकल स्टाफ ने स्वर्गीय कमलेश भाटिया (65 वर्ष)के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए। जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी। नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके प्रयास से 215 नेत्रदान है जिससे अब तक 430 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो चुकी है। नेत्रदान का इच्छुक कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत अपने नेत्रों का दान कर सकता है ।नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है। नेत्रदान हेतु लोग मोबाइल नंबर 9336 1287 84 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं। नेत्रदान के समय स्वर्गीय श्रीमती कमलेश भाटिया 65 वर्ष के परिजन श्री नितिन भाटिया (दामाद)भारत भाटिया खुशबू भाटिया (पुत्री),शालू घटिया एवं राजू भाटिया सहित लोग उपस्थित थे।
सुरेश राठौर
0 Comments