Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मदद करने के बहाने युवती को होटल बुलाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता का आरोप

पीड़िता का आरोप कॉफी मे नशीला पदार्थ मिला कर किया गन्दा काम 

उत्तर प्रदेश,कानपुर नगर 

कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में मदद के बहाने एक युवती को होटल में बुलाया और फिर कॉफ़ी मंगाई फिर उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया।इसके बाद उसकी नग्न फोटोज खींच कर ब्लैकमेलिंग शुरू की गई। पीड़िता का आरोप है, कि उसे उसकी एक महिला मित्र ने नंबर दिया था। जिसने परेशानी के समय मदद की थी। इसके बाद से वह पीछे पड़ गया। पीड़िता ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विष्णुपुरी निवासिनी युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया हैं कि फरवरी में एक मामला हो गया था। जिससे वह काफी परेशान थीं। कई लोगों से मदद मांगी तो एक महिला मित्र ने दिलीप सिंह का नंबर दिया। उसने थाने में फोन करके मदद की। बताया कि वह उनसे फोन पर बात करने लगे। कहा तुम्हारी मदद की है चाय पिला दो। इस पर उन्होंने कहा कि घर में अनुमति नहीं है तो बोले रेस्टोरेंट में ही पिला दो। इसके बाद मिलकर एक बार उनको चाय पिलाई। बताया कि दिलीप सिंह उनसे रोजाना फोन व वाट्सएप पर बात करने लगे। वो बोले उसे बहुत लोग जानते हैं। पीड़िता के अनुसार रेस्टोरेंट की जगह उसके बताए खुफिया स्थान पर मिलकर चाय पीने की बात कही।

दर्ज एफआईआर में बताया कि 8अप्रैल को दिलीप सिंह चुन्नीगंज से स्कूटी में बैठाकर ड्रम वाली गली में लग्जरी होटल के बगल में बने होटल में ले गए। वहां उन्हें कॉफी पिलाई उसको पीते ही चक्कर आने लगे। आरोप है, कि उसने उनके साथ अश्लीलता और छेड़खानी करने के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है, कि शोषण करने के बाद उनकी अश्लील फोटो ले ली। उसके बाद से रोजाना, धमकी देना शुरू कर दिया। जब वह बहुत घबरा गई तो बोला शादी कर लूंगा। आरोप है, कि उसके बाद 18 अप्रैल को एक बार फिर डराकर धमकाकर सारी फोटो डिलीट कराने के बहाने से एक बार फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है, कि यौन शोषण के बाद से वह मानसिक प्रताड़ना देकर धमकी दे रहा हैं। इस संबंध में कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दिलीप सिंह निवासी अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म, जहर या नशीला पदार्थ देने में, नग्न अवस्था में चित्र खींचने, धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सुरेश राठौर 



Post a Comment

0 Comments