जीआरपी ने बीते दिनों पहले हुई चोरी की घटना का किया खुलासा
उत्तरप्रदेश,कानपुर
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन इंतजार कर रहे यात्री के एक लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए चोर को दिल्ली साइड हैरिस गंज के पास से दिल्ली लाइन के किनारे से गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बीते दिन 9 नवंबर को प्लेटफॉर्म एक पर गाडी का इंतजार कर रहे यात्री का एक लाख रुपए चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।
सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर की पहचान महमूद हुई है। जिले उन्नाव अजगैन का निवासी है। पूछताछ में बता चला है कि शातिर चोर महमूद अन्य लखनऊ के कई थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। प्लेटफार्मो ट्रेनों पर सो रहे यात्रियों का कीमती सामान जैसे पर्स, बैग, चैन आदि सामान चोरी कर फरार हो जाता था। फिर अनजान लोगों को अपनी मजबूरी बता कर सामान बेच दिया करता था। अभी चोर के पास से नगद 80 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
सुरेश राठौर
0 Comments