Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रैफिक पुलिस ने सीखे एक्सीडेंट में फर्स्ट एड के टिप्स

दुर्घटना के दौरान कैसे बचाए जीवन 

उत्तरप्रदेश,कानपुर 

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर सम्मेलन हॉल में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर के तत्वाधान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण यातायात अधिकारी और सिपाहियों को दिया गया प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ आरके सफ़र सचिव रेड क्रॉस सोसायटी ने किया प्रशिक्षण रेड क्रॉस के सचिव आर के सफर और लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन,मास्टर ट्रेनर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट या आपदा में घायल होता है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए जिसके लिए लुक लिसेन एंड फील पद्धति द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हैं प्रशिक्षण में सीपीआर द्वारा कृत्रिम श्वास देकर मरीज के जीवन को कैसे बचाये उसका डेमो भी दिया गया किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है।


 घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया जिसमे सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया लखन शुक्ला और प्रीत तिवारी ने टू हैंडसीट थ्री हैंडसीट तथा फोर हैंडसीट द्वारा रेस्कू कर घायल को ट्रांसपोर्ट करने का लाइव डेमो दिया गया। 

सुरेश राठौर 



Post a Comment

0 Comments