सीसामऊ विधानसभा से नसीम सोलंकी ने की जीत हासिल
उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर
कानपुर की सीसामऊ सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस सीट पर जिस प्रत्याशी के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था, उन्होंने जीत हासिल की है। यूपी की नौ सीटों पर भी विधानसभा उपचुनाव हुए। इनमें सभी सीट पर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं कानपुर की सीसामऊ सीट की। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने जोरदार जीत हासिल की है। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया था, जिसके लिए बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ गई थी। हालांकि अब चुनाव के दौरान सीसामऊ की जनता ने उन्हें चुना है। नसीम सोलंकी ने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के सुरेश अवस्थी को आठ हजार छः सौ उनतीस मतों से हराया। सीसामऊ सीट पर कुल हैं। कुल 132973 वोट पड़े हैं । इसमें से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट हासिल हुए। वहीं सीसामऊ सीट पर तीसरे स्थान पर वीरेंद्र कुमार रहे जिन्हें 1409 वोट मिले। इनके अलावा अशोक पासवान को 266, कृष्ण कुमार यादव को 113 वोट मिले, जबकि 482 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
सुरेश राठौर
0 Comments