Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेस्टोरेंट मे रखे सिलेंडर मे आग लगने से मचा हड़कंप

देखते देखते आग ने लिया विकराल रूप 

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

चमनगंज थाना क्षेत्र में मोहम्मद अली पार्क के पास स्थित बेक एंड टेक नॉनवेज रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर से भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी जब तक आग पर पानी डाल कर काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटों ने बगल के अपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद अगल-बगल की बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों ने पानी डालना शुरू किया।


देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से पानी डालकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


इसके बाद दमकल कर्मी इमारत में दाखिल हुए और पांचवें माले तक निरीक्षण किया। सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।फिलहाल आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसपर जांच की जा रही है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments