Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुचे कानपुर किया रोड शो

योगी आदित्यनाथ पहुचे कानपुर किया 2 km लम्बा रोड शो 

उत्तरप्रदेश,कानपुर नगर 

सीसामऊ मे उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच गए और रोड शो किया रोड शो के दौरान उन्होंने देखा की छतो पर लोग 'बंटोगे तो कटोगे' लिखी तख्तियां लिए खड़े रहे , भगवा रथ पर सवार होकर योगी आदित्यनाथ ने रोड शो को आरम्भ किया। कमल की आकृति लिए भगवा साड़ी में महिलाएं भी रथ के साथ चलीं, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे. लग रहे थे। सीसामऊ सीट पर भाजपा के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे सीएम योगी का लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया. शहर के बजरिया चौराहे पर जैसे ही दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर सीएम योगी भगवा रथ पर सवार हुए, हर तरफ योगी-योगी के नारे लगने लगे. इसके बाद फिर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भगवा टोपी पहनाई. साथ ही हाथ में कमल के चिह्न का छोटा कटआउट थमाया.।

सीएम योगी के साथ रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौजूद रहे।सीएम योगी ने रथ से ही सभी का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाया. सीएम योगी का रथ बजरिया से संगीत टाकीज चौराहा की ओर जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया. हर तरफ जय श्री राम, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों की गूंज थी जाते-जाते सीएम ने भी कहा- ध्यान रखना बस एक बात, बंट गए तो कट गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं क़ो संदेश दिया कि 20 नवंबर क़ो सीसामऊ बिधानसभा क्षेत्र के हर घर से वोट जरूर पड़े, इसकी फिक्र आपको करनी होगी।

एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए सीएम योगी

शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव क़ो लेकर सीएम योगी खुद कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि वे एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए. नौ नवंबर क़ो जहां सीएम योगी ने शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी, वहीं 16 नवंबर यानी शनिवार क़ो बजरिया से लेकर संगीत टाकीज तक रोड शो किया।.इससे पहले सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बजरिया से लेकर संगीत टाकीज चौराहा तक 50 गलियों में आमजन की आवाजाही बंद रहीं. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया, रोड शो के शुरू होने से पहले संत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद करते हुए रोड शो की शुरुआत हुई. 500 महिला मोर्चा की पदाधिकारी कमल की आकृति वाली भगवा साड़ी पहनकर नारों के साथ आगे चलीं.।

सुरेश राठौर 



Post a Comment

0 Comments