कानपुर में जिला स्तरीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उत्तरप्रदेश,कानपुरजिला स्तरीय मिनी गोल्फ़ चैंपियनशिप का आयोजन डी पी एस आजाद नगर स्कूल में सम्पन्न हुआ जिसमें 15 स्कूल के बच्चों द्वारा प्रति भाग किया गया मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस के प्रबंध निदेशक आलोक मिश्रा द्वारा विजय बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया आज हुई प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
सब जूनियर वर्ग में विजेता एलेन हाउस सिविल लाइन व उपविजेता एलेन हाउस रूमा के बच्चे रहे जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता डीपीएस आजाद नगर और उपविजेता मंटोरा पब्लिक स्कूल रहा वही सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता डीपीएस आजाद नगर और उपविजेता एलेन हाउस खलासी लाइन के प्रतिभागी रहे।
बेस्ट स्कोर अवार्ड का खिताब सब जूनियर वर्ग में राघव गुप्ता और अनंत सिंह जूनियर वर्ग में युवान वर्मा मानवेंद्र सिंह सेंगर वह सीनियर वआर्ग में सिमरन यादव, अरहम रब्बानी रहे।
सभी मुकाबला काफी रोचक व दिलचस्प रहे प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
सुरेश राठौर
0 Comments