सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्री का बैग चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर, जीआरपी ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश,कानपुर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का बैग चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना तब घटी जब यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था और अचानक उसने अपना बैग गायब पाया। यात्रियों की सतर्कता से चोर को तुरंत पकड़ लिया गया।
सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और चोर को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि चोर के पास से चोरी किया हुआ बैग बरामद किया गया है, जिसमें यात्री के कीमती सामान और ज़रूरी कागज़ात थे।
जीआरपी पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।
सुरेश राठौर
0 Comments