काकादेव स्थित पांडू नगर एच 1 ब्लॉक में मंदिर में जल रहे दीपक से घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
पांडू नगर एच-1 ब्लॉक निवासी संजय श्याम दासानी की पारले-जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। उनके परिवार में पत्नी कनिका और बेटा हर्ष है। स्वजन ने बताया कि गुरुवार को दीपावली की पूजा करने के बाद वह पत्नी कनिका के साथ सो गए। इस दौरान घर के मंदिर में दीपक जल रहा था। देर रात करीब तीन बजे मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई।
आग की लपटें देखकर उनके भाई कमलेश ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे संजय उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि निवासी नारामऊ बिठूर बेसुध मिली। परिजनों ने पुलिस की मदद से उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मंदिर में रखे दीपक की वजह से घर में आग लगी थी, जिस पर दमकल ने काबू पा लिया था। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह से दम घुटने से व्यापारी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हुई है। फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
0 Comments