Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जी आर पी ने 121 गुम हुए मोबाइल किए बरामद

मोबाइल पा कर लोगो के चेहरे मे झलक उठी खुशी 

उत्तरप्रदेश,कानपुर

 रेल यात्रा करने वाले यात्रियों और स्टेशन छोड़ने आने वाले उनके करीबियों के मोबाइल स्टेशन परिसर या सफर के दौरान यात्रियों के साथ हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं से पीड़ितों को आज जीआरपी कानपुर सेंट्रल की टीम ने बड़ी राहत दी है। जीआरपी ने चोरी और गुम हुए 121 मोबाइल एफआईआर दर्ज करने के बाद बरामद किया है। जीआरपी ने इन मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटा दिया है। जीआरपी द्वारा बरामद किये गए मोबाइलों की कीमत लगभग पैतिस लाख इक्कीस रुपये बताई जा रही है। 


कानपुर सेंट्रल यानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम के साथ दिखाई दे रहे ये सैकड़ों मोबाइल फोन देखकर आपको किसी मोबाइल शॉप की तरह लग रही होगी लेकिन ये कोई मोबाइल शॉप नही बल्कि ये चोरी या गुम हुए मोबाइल है जो कुछ समय पहले यात्रियों से उनके रिश्तेदारों से चुरा लिए गए या फिर कहीं किसी तरह से गायब हो गए। जिसकी रिपोर्ट यात्रियों ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से एक सौ इक्कीस मोबाइल बरामद कर लिए हैं। सभी मोबाइलों को एफआईआर के आधार पर उनके स्वामियों से संपर्क साधकर उन्हे थाने बुलाकर बांट दिया। गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने जीआरपी को दिया धन्यवाद वहीं कानपुर जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि ये सभी मोबाइल स्टेशन पर या तो खो गए थे या सफर के दौरान चोरी हुए थे जिनकी शिकायत थाने पर की गई थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से कुल एक सौ इक्कीस मोबाइल बरामद किए हैं जो किसी अन्य शख्स को सेकेंड हैंड मोबाइल के नाम पर उल्टे सीधे रेत पर बेच दिया गया और सभी मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है। लोगों ने इस कार्रवाई के लिए जीआरपी को धन्यवाद दिया है।

सुरेश राठौर 

Post a Comment

0 Comments