कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से अपहरण हुआ दो साल का बच्चा
कानपुर नगर
कानपुर मे बच्चा अपहरण करने वाले ने रेलवे पुलिस की निंदे उड़ा दी । गया के खैरागांव के निवासी रामदयाल पत्नी सुंदरी के साथ गुरसहायगंज बिहार जा रहे थे। कानपुर में भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं मगंलवार को बिहार अपने घर जानें के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन आए प्लेटफार्म नंबर 5 पर 7 बजे गाड़ी का इंतजार कर रहें थे। गाड़ी देरी के कारण पिता थकावट में नींद लग गई। बच्चे को भूख लगने पर मां सुंदरी प्लेटफार्म पर बने स्टॉल पर दूध लेने गई वापस आने पर बच्चा नही मिला। मां सुंदरी ने पति जगा कर पूछा और प्लेटफार्म पर ढूढने लगी। काफी देर ढूढने पर बच्चा न नही मिला। पिता रामदयाल मां सुंदरी रोते हुए जीआरपी थाने पहुंची। पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी कैमरा चेक कराया सीसीटीवी कैमरे में बच्चा चोरी की घटना कैद मिली सीसीटीवी में साफ़ दिखा जा रहा हैं। एक व्यक्ति दो साल के बच्चे को अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहा हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर लिया है। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर पांच टीमें गठित कर दी गई है। बच्चा चोरी करने वाले की तलाश में टीम में आसपास के जनपदों में भेजी गई है फोटो और सीसीटीवी के आधार पर बच्चा चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।
सुरेश राठौर
0 Comments