Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक बार फिर पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हुआ चापड़ से हमला

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हुआ चापड़ से हमला 


कानपुर नगर 

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी चौराहा के पास गुरुवार रात को दबंगों ने एक व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले उसके ऊपर फायर कर दिया फिर जब वह बच गया तो बाइक से खींचकर चापड़ से हमला कर दिया। जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किया और वहां से भाग निकले। घायल की सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच में पुलिस जुटी हैं।मनीष वर्मा ने बताया कि वह स्वरूप नगर में अपने रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहे हैं।



 उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम पत्नी ने फोन किया कि 5 साल के छोटे बेटे चिराग की तबियत खराब है। इसके बाद वह बाइक से छोटे बेटे चिराग और बड़े बेटे अहम के साथ उसे संगीत टाकीज के पास डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि लाल फाटक के पास टमटम यादव, मोटू यादव, प्रकाश यादव और उसके तीन-चार अज्ञात लोगों ने घेरकर रोक लिया। पहले तो सीधे गोली मारी, लेकिन वह बच गए।फिर चापड़ से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष ने वहां से किसी तरह बच्चों के साथ पास के होटल में भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार सुन आसपास के राहगीर रुके तो आरोपी वहां से भाग निकले। सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। उसके परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी।

 रिपोर्ट प्रशांत सिंह

Post a Comment

0 Comments