यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबरी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेने
कानपुर
प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर रेलवे प्रयागराज मंडल अपनी तैयारीयों में जुट चुका है जिसको लेकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुँचे सीनियर डी सी एम प्रयागराज हिमांशु शुक्ला ने ए सी एम संतोष त्रिपाठी के व रेलवे के अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की। वही मीडिया से बात करते हुए डी सी एम हिमांशु शुक्ला ने बताया की महाकुम्भ मेला काफ़ी आगे बढ़ चुका है तेरह जनवरी से लेकर महा शिवरात्रि तक हम लोग इस महा कुम्भ मेले का आनंद लेगे। जिसमे करोड़ो श्रद्धालु देश भर से आएगे.।जिसमे कानपुर सेन्ट्रल महत्वपूर्ण स्टेशन है इसलिए अधिकारियो के साथ बैठक कर हर तरह की तैयारिया करने के निर्देश दिए हैं।
जिसको लेकर उनको तैयार रहने को भी कहा गया है। महाकुंभ मेले को लेकर एक सौ पचास स्पेशल ट्रेने चलाई जाने के लिए भी तैयारिया चल रही है,,, प्रयागराज स्टेशन पर तीन रेलवे समावेशित होती है,,, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे इनकी कुल सख्या नौ बनती है,,, यहां पर यात्रियों का आगमन और प्रस्थान दोनों होगा,,, यात्रियों के लिए टिकट लेने के लिए अब स्केनर भी मिलेगा साथ ही खाने से लेकर सुरक्षा का भी इंतजाम होंगे।
सुरेश राठौर
0 Comments