Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में बरसाए बम | BBC CRIME TV |

  


इजरायल लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भीषण बमबारी कर रहा है। इस बीच इजरायली विमानों ने छह दिन में पहली बार, बुधवार को तड़के बेरूत के दक्षिणी इलाकों में हमले किए हैं। लेबनान के सरकारी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है। इन हमलों में हताहत होने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने इजरायल द्वारा राजधानी बेरूत में किए जा रहे हमलों में कमी लाने के कुछ आश्वासन दिए हैं। 


इजरायल ने क्या कहा?

इजरायल का कहना है कि वह बेरूत के उपनगरों में हिजबुल्लाह की संपत्तियों को निशाना बना रहा है जहां यह आतंकवादी समूह मौजूद है। लेकिन, साथ ही यह एक व्यस्त रिहायशी और वाणिज्यिक इलाका भी है। इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार को हमले में एक रिहायशी इमारत में हथियारों के एक गोदाम को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने सोशल साइट 'एक्स' पर इलाके को खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह हारेत-हरीक इलाके में एक इमारत को निशाना बना रहा है। 

Post a Comment

0 Comments