मुहाना थाना इलाका स्थित गांव केश्यावाला में बुधवार को नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर कुल 954 लीटर नकली घी सीज किया गया है. इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा उपस्थित रहे. मानसरोवर सहायक पुलिस आयुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की.
फैक्ट्री मालिक पुलिस पकड़ से बाहर :जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी की. फैक्ट्री में नकली घी की पैकिंग करते हुए इकरार पुत्र वहीद खान निवासी आगरा और समीर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी इटावा को मौके से पकड़ा है. दोनों आरोपी डिब्बों में घी भर रहे थे. पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, लेकिंन उन्हें पकड़ लिया गया. फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसने 24 दिन पहले ही यह मकान किराए पर लिया था.
0 Comments