उत्तर प्रदेश के कानपुर में पतियों द्वारा पत्नियों की हत्या के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. जिले के साकेत नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी. मृतका के पिता भरत लाल पांडे ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले बड़ी धूमधाम से बेटी की शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल में बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करने लगे थे. मंगलवार को बेटी ने मरने से पहले अपने भाई को संदेश भेजा, जिसमें उसने अपने दर्द के बारे में बताया था. साथ ही उसने पति व ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की थी.
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडीसीपी मनोज पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. लेकिन कानपुर में पिछले दो महीनों में इस तरह की पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें पतियों ने मामूली विवादों पर अपनी पत्नियों की हत्या कर दी.
0 Comments